
गिरफ्तारी से बचने के लिए शख्स ने खुद के हाथ और पैर में ठोक ली कील, सच्चाई जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
ABP News
यूपी के बरेली जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने पुलिस को बदनाम करने और गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद के हाथ और पौरों में कील ठोक ली. फिलहाल पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बरेली: कोरोना काल में इस संकट की घड़ी में पुलिस लगातार 24 घंटे काम कर रही है लेकिन, कुछ शरारती लोग पुलिस को बदनाम करने की साजिश रच रहे है. मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सामने आया है जहां पुलिस पर हमले के आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए साजिश रची और अपने हाथ-पैरों में कील ठोक कर एसएसपी के सामने पेश हो गया. युवक ने कहा कि उसने मास्क नहीं पहना था इसलिए पुलिसवालों ने उसके हाथ और पैर में कील ठोक दी. फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस पर लगाए थे गंभीर आरोप एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा निवासी 28 साल के रंजीत ने अपना जुर्म कबूल किया है. दरअसल, रंजीत बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुचा था. उसके हाथ और पैरों में कीलें ठुकी हुईं थीं. उसने आरोप लगाया कि 24 मई 2021 को वो रात के वक्त घर के बाहर खड़ा था और मास्क नहीं लगाया हुआ था. तभी चीता मोबाइल पर तैनात पुलिसवाले उसके पास आए और बोले कि तुमने मास्क क्यों नहीं लगाया, फिर उसको गालियां दीं और पुलिस चौकी ले जाकर उसे पहले पीटा फिर उसके हाथ और पैरों में कील ठोक दी.More Related News