गिरफ्तारी के बाद ED ने मांगी नवाब मलिक की 14 दिन की कस्टडी, कोर्ट में दोनों पक्षों ने रखीं ये दलीलें
ABP News
Money Laundering: नवाब मलिक के वकील ने कहा कि, अगर मलिक जेल जाते हैं तो ये ठीक नहीं होगा. क्योंकि ये देश कानून की वजह से ही बचा है. अगर हम इसमें असफल हो जाते हैं तो हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) की गिरफ्तारी के बाद सियासी हलचल तेज है. ईडी ने नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले को लेकर गिरफ्तार किया है. जिसके बाद कोर्ट में ईडी की तरफ से नवाब मलिक की रिमांड मांगी गई. दोनों ही पक्षों की तरफ से कोर्ट में दलीलें रखी गईं. जिसमें नवाब मलिक के वकील ने कहा कि, अगर मलिक जेल जाते हैं तो ये ठीक नहीं होगा. क्योंकि ये देश कानून की वजह से ही बचा है. अगर हम इसमें असफल हो जाते हैं तो हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है.
नवाब मलिक के वकील ने दी कोर्ट में दलीलनवाब मलिक के वकील अमित देसाई ने कहा कि, सलीम पटेल के नाम को लेकर बहुत ही कंफ्यूजन है. एक सलीम पटेल की मौत हो गई है और दूसरे सलीम पटेल ज़िंदा हैं. सलीम पटेल का बयान दर्ज किया गया, जिसने मलिक को प्रॉपर्टी बेची थी, लेकिन ये वो सलीम पटेल नहीं है जिसने मलिक को संपत्ति बेची थी. एक ही नाम के दो लोग हैं. ये सलीम फ़्रूट है जो कि छोटा शकील का रिश्तेदार है. जिस सलीम पटेल के नाम का ज़िक्र पहले किया गया वो अलग है. देसाई ने आगे कहा कि, ED ने कई सारी बातें रिमांड में लिखी हैं, जिसका मलिक से कोई लेना देना नहीं है. फिर भी उन्हें यहां गिरफ़्तार कर लाया गया है. मुझे इस मामले का कोई आइडिया नहीं है कि वो यहां इस कोर्ट में क्यूं हैं.