
गावस्कर ने बतायी वजह कि क्यों अश्विन के लिए वनडे और टी20 टीम में वापसी के लिए जगह नहीं
NDTV India
Ind vs Eng: बता दें कि अश्विन भारत के लिए आखिरी बार वनडे में साल 2017 में विंडीज के खिलाफ खेले थे. यहां से युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के उभार के बाद से अश्विन एकदम से बैकफुट पर चले गए और टीम मैनेजमेंट ने मानो इस ऑफ स्पिनर को पूरी तरह से वनडे से खारिज कर दिया, लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद चर्चा यह हो रही है कि क्या अश्विन की वनडे टीम में वापसी हो पाएगी?
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज ही नहीं, बल्कि हालिया सालों में भारत की टेस्ट जीतों में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बहुत ही अहम भूमिका निभायी है, लेकिन इस प्रदर्शन और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गेंद के साथ बेहतर करने के बावूजद अश्विन (Ashwin) को वनडे टीम में वापसी करने में कामयाबी नहीं मिल सकी है. और अब दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि अब कभी अश्विन की वनडे टीम में वापसी हो भी पाएगी.More Related News