गायकी ही नहीं सुदेश भोसले में छिपा है ये कमाल का हुनर! द कपिल शर्मा शो पर दिखाई झलक
ABP News
शो के कई मजेदार प्रोमो सामने आ चुके हैं. इनमें से एक प्रोमो में दिखा है सुदेश भोसले का कमाल का हुनर. वो जबरदस्त सिंगर हैं ये तो हम जानते हैं लेकिन वो कमाल के मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं.
द कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते का एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. इसका कारण है शो में आने वाले मेहमान. इस वीकेंड कपिल शर्मा शो में गायक सुदेश भोसले, भजन सम्राट अनूप जलोटा और शैलेंद्र सिंह पहुंच रहे हैं. यानि हंसी के साथ लगेगा सुरों का जबरदस्त तड़का.
वहीं शो के कई मजेदार प्रोमो सामने आ चुके हैं. इनमें से एक प्रोमो में दिखा है सुदेश भोसले का कमाल का हुनर. वो जबरदस्त सिंगर हैं ये तो हम जानते हैं खासतौर से अमिताभ बच्चन पर उनकी आवाज़ हुबहू सूट हो जाती है. यही कारण है कि अमिताभ बच्चन के लिए उन्होंने खूब गाने गाए हैं. लेकिन बॉलीवुड में लगभग हर कलाकार के लिए गा चुके सुदेश भोसले के पास टैलेंट की कमी नहीं. क्या आप जानते हैं कि सुदेश भोसले कमाल की मिमिक्री भी करते हैं.