![गाजीपुर: सामने आई नदी में लाशों के मिलने की सच्चाई, बिहार से जुड़ा है लिंक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/043598e3659006ff868a2ad88f636d71_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
गाजीपुर: सामने आई नदी में लाशों के मिलने की सच्चाई, बिहार से जुड़ा है लिंक
ABP News
गाजीपुर जिले के बिहार से सटे हुए सीमावर्ती इलाके की लाशों को अंतिम संस्कार के लिए गाजीपुर के सीमावर्ती इलाकों के श्मशान घाट पर लाया जाता था. अधिकतर लोग जलाने के बजाय लाशों का जल प्रवाह कर दिया करते थे. अब जिला प्रशासन ने शवों को यूपी आने से रोक दिया है.
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की सीमा बिहार से लगी हुई है. बिहार से लगी सीमा पर 3 से 4 दिन पहले गहमर इलाके में लगातार लाशों के मिलने का सिलसिला चालू हुआ था. जब प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि गाजीपुर जिले के बिहार से सटे हुए सीमावर्ती इलाके मोहनिया, भभुआ, कैमूर समेत तमाम जिलों की लाशों को अंतिम संस्कार के लिए गाजीपुर के सीमावर्ती इलाकों के श्मशान घाट पर लाया जाता था. जिसमें अधिकतर लोग जलाने के बजाय लाशों का जल प्रवाह कर दिया करते थे. शवों को किया जा रहा वापस लाशों के जल प्रवाह की जानकारी होने पर गाजीपुर की सीमा जो बिहार को इलाकों से लगी हुई है वहां पर बैरियर लगाकर लाशों को रोक दिया गया. जिसके बाद से बिहार में हड़कंप मचा हुआ है. एबीपी गंगा की टीम मामले की पड़ताल करते हुए जमानिया तहसील के तलाशपुर गांव पहुंची. जहां जमानिया पुलिस बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर बिहार से आने वाले शवों को वापस करा रही थी.More Related News