
गाजीपुर: वार्ड बॉय ने 'जुगाड़' से बचा ली कई जिंदगी, रेगुलेटर नहीं मिला तो ऑक्सीजन सिलेंडर में फिट की सिरिंज
ABP News
गाजीपुर जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रहे वार्ड बॉय पिंटू कश्यप अपने जुगाड़ से अब तक कई मरीजों की जान बचा चुके हैं.
गाजीपुर. कोविड-19 महामारी के वक्त कुछ लोग जहां आपदा को अवसर बना रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए लोगों की जिंदगी बचाने में जुटे हैं. गाजीपुर के जिला अस्पताल में वार्ड बॉय पिंटू कश्यप भी कई कोरोना मरीजों की जान बचा चुके हैं. उन्होंने एक जुगाड़ से कई लोगों की जिंदगी बचा ली. वार्ड बॉय पिंटू कश्यप की तारीफें हो रही हैं. जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) से लेकर निचले स्तर के वार्ड बॉय और स्वीपर तक अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आ रहे हैं. एबीपी ने जब एक दिन पहले जिला अस्पताल के मेडिसिन वार्ड और मेडिकल वार्ड का निरीक्षण किया तो बहुत सारे ऑक्सीजन सिलेंडर में रेगुलेटर के बजाए इंजेक्शन सिरिंज लगा हुआ मिला. उसी इंजेक्शन से लोगों को ऑक्सीजन भी दिया जा रहा था. सिलेंडर में रेगुलेटर की जगह इंजेक्शन का सफल जुगाड़ वार्ड बॉय पिंटू ने किया है. इस जुगाड़ से पिंटू अब तक दर्जनों मरीजों की जान बचा चुके हैं.More Related News