![गाजीपुर में 217 भेड़ों की मौत के बाद मचा हड़कंप, अफवाहों का बाजार गर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/88e345bf9bee479fb6ce611b18a9fa81_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
गाजीपुर में 217 भेड़ों की मौत के बाद मचा हड़कंप, अफवाहों का बाजार गर्म
ABP News
यूपी के गाजीपुर में 217 भेड़ों के मरने से हड़कंप मच गया है. भेड़ों के मरने को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. अंग परीक्षण के बाद सभी भेड़ों को दफना दिया गया है.
गाजीपुर: जमानिया कोतवाली क्षेत्र के मलसा गांव में गुरुवार कि देर रात करीब 2 बजे संदिग्ध परिस्थिति में 217 भेड़ों के मरने से गांव में हड़कंप मच गया. गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में भेड़ों की मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. बड़ी संख्या में भेड़ों की मौत की सूचना पर तहसील, पुलिस एवं पशुपालन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया. अधिकारियों को दी सूचनामलसा गांव निवासी राघवशरण पाल और भैरोनाथ पाल ने बताया कि रोजाना की तरह बुधवार को भी शाम 4 बजे भेड़ों को चराने के बाद हाते में बंद कर दिया. जिसके बाद गृहस्थी का काम निपटाने के बाद परिवार के सभी सदस्य रात करीब 9 बजे खाना खाने के बाद सो गए. देर रात करीब दो बजे जब शौच करने के लिए आंख खुली तो हाते में कोई चहल पहल नहीं सूनाई दी. जिसके बाद हाते में जाकर देखा तो एक के ऊपर एक भेड़ें मरी हुई पड़ी थीं. जिसके बाद वे चिखने चिल्लाने लगे. चीखने की आवज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और तहसील के अधिकारियों को दी. घटना की सूचना पर तहसील प्रशासन के साथ पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. पशुपालन विभाग के डॉक्टर ने भेड़ों का अंग परीक्षण किया. अंग परीक्षण के बाद सभी भेड़ों को गड्ढा खोदकर उसमें दफना दिया गया.More Related News