
गाजीपुर बॉर्डर पर 123 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने ऐसे मनाई होली, VIDEO में नाचते-गाते दिखे
NDTV India
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक किसान के हवाले से लिखा है, हम मांग करते हैं कि सरकार हमारी मांगे माने और तीनों कृषि कानून वापस ले. ताकि हम वापस घर जा सकें.
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले 123 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा गाजीपुर में भी किसान प्रदर्शन पर बैठे हैं. इस दौरान किसानों ने होली का त्योहार भी यहीं मनाया. होली पर किसानों ने गाकर और डांस करके होली मनाई. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है. जिसमें किसान संगीत बजाते और डांस करते हुए दिख रहे हैं.More Related News