
गाजीपुर: नाव के जरिए पुलिस की गश्ती, लोगों से अपील- किसी भी हाल में गंगा नदी में शवों को न बहाएं
ABP News
गाजीपुर में यूपी पुलिस की टीम ने कहा कि किसी भी हाल में गंगा नदी में शवों को जल प्रवाहित न करें. अगर दाह संस्कार करने में असमर्थ हैं तो पुलिस को सूचित करें, उसके लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी.
नई दिल्ली: पिछले दिनों यूपी में गंगा नदी में शव बहते पाए गए हैं. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस की टीम नाव पर बैठक लोगों से अपील कर रही है कि वे गंगा नदी में शव को न बहाएं, बल्कि दाह संस्कार करें. पुलिस ने कहा कि अगर दाह संस्कार करने में असमर्थ हैं तो हमें सूचित करें, उसकी व्यवस्था की जाएगी. ये वीडियो यूपी के गाजीरपुर का है. इसमें एक पुलिसकर्मी कह रहे हैं, “गंगाघाट के किनारे बसे लोगों को सूचित किया जा रहा है कि आप लोग गंगा जी में शवों को जल प्रवाहित नहीं करेंगे. बल्कि दाह-संस्कार करेंगे. दाह संस्कार के अलावा कोई भी जल प्रवाहित नहीं करेगा. आप लोग भी ध्यान रखें यदि कोई बाहरी जल प्रवाहित करता है तो उसे जागरुक करें. नहीं मानता है तो हम लोगों को सूचित करें.”More Related News