गाजीपुर: जमानिया नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ बीजेपी नेता का धरना प्रदर्शन, जानें क्या है मामला
ABP News
जमानिया नगर पालिका अध्यक्ष के प्रति कई तरह के गंभीर आरोप सिद्ध होने के बाद भी पद पर बने रहने के चलते बीजेपी नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
गाजीपुर: बीजेपी सरकार में कार्यकर्ताओं को अगर धरना और प्रदर्शन करना पड़े फिर भी अधिकारी ना सुने तो इसे हम कह सकते हैं कि इस सरकार में कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जा रही है. कुछ ऐसा ही जमानिया तहसील पर पिछले 8 दिनों से देखने को मिल रहा है. दरअसल, जमानिया नगर पालिका अध्यक्ष के प्रति कई तरह के गंभीर आरोप सिद्ध होने के बाद भी अपने पद पर बना हुआ है. जिसको लेकर बीजेपी नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कानों में तेल डालकर उनकी बात अनसुनी किए हुए हैं. वहीं अब इन लोगों ने जिलाधिकारी गाजीपुर के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है.More Related News