गाजीपुर: गंगा का जलस्तर बढ़ने से पशुपालकों को करना पड़ा पलायन, समाजसेवी विनोद गुप्ता ने मदद करते हुए बांटे लंच पैकेट
ABP News
गाजीपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ जाने से पशुपालकों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में समाजसेवी विनोद गुप्ता ने पशुपालकों को अपने तरफ से लंच पैकेट और रहने के लिए तिरपाल का व्यवस्था कराई.
लखनऊ: जनपद गाजीपुर के कई इलाकों में गंगा का जलस्तर बढ़ जाने की वजह से पशुओं के चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है. दरअसल, रेवतीपुर ब्लाक के कई गांव सिवान में ऐसे पशुपालक है जिनके पास कम से कम 50 से 100 तक जानवर है और उनका दूध बेचकर वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. हालात इस वक्त ऐसे है कि गंगा का जलस्तर बढ़ जाने की वजह से उन्हें अपना ठिकाना छोड़ना पड़ा है. साथ ही सुरक्षित स्थान पर पहुंच हैं. ऐसे में उनके पास जो चारा लेकर आए थे वह खत्म होने के कगार पर है साथ ही उन लोगों का भोजन भी खत्म होने के कगार पर है लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह का जिला प्रशासन की तरफ से सहायता नहीं मिल पा रहा है.More Related News