![गाजीपुरः सुरहा गांव में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य में हेराफेरी, सचिव-ग्राम प्रधान ने निर्माण कराए बगैर निकलवा ली ज्यादा राशि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/011cd8bb1ec2bd4c10c35282e1fe95de_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
गाजीपुरः सुरहा गांव में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य में हेराफेरी, सचिव-ग्राम प्रधान ने निर्माण कराए बगैर निकलवा ली ज्यादा राशि
ABP News
उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते दिनों ग्राम पंचायत सचिवालय और सार्वजनिक शौचालय का निर्माण ग्राम प्रधानों के माध्यम से कराना शुरू किया जो अब ढीली पड़ती जा रही है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला पंचायत राज विभाग के माध्यम से पिछले दिनों सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवालय और सार्वजनिक शौचालय का निर्माण ग्राम प्रधानों के माध्यम से कराना शुरू किया था ताकि स्वच्छता और गांव के सरकार का सभी कार्य एक छत के नीचे हो सके. हालांकि, इस योजना में भी पालीता लगता नजारा आ रहा है.
भदौरा ब्लाक के सुरहा गांव में यह नजारा देखने को मिल रहा है जहां पर पूर्व प्रधान ने इन दोनों निर्माण के लिए मात्र पीलर डलवाया और भुगतान उससे कहीं अधिक का करा लिया जिसके चलते मौजूदा समय में यह काम ठप पड़ा हुआ है.
More Related News