
गाजियाबाद वीडियो केस: राणा अयूब को HC ने दी गिरफ्तारी से सुरक्षा
The Quint
Ghaziabad attack video: गाजियाबाद वीडियो केस: राना अयूब को HC ने दी गिरफ्तारी से सुरक्षा, Bombay High Court grants Rana Ayyub protection from arrest for four
बॉम्बे हाईकोर्ट ने पत्रकार राणा अयूब को गाजियाबाद पिटाई वीडियो मामले में 4 हफ्ते के लिए गिरफ्तारी से सुरक्षा दे दी है. गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में ट्वीट को लेकर ट्विटर, कांग्रेस नेताओं, पत्रकार मोहम्मद जुबैर और राणा अयूब के खिलाफ FIR दर्ज की थी.जस्टिस पीडी नायक ने अपने आदेश में लिखा कि राणा अयूब अपने लिए तब तक गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग की है, जब तक वो जहां केस चल रहा है वो वहां के कोर्ट जाकर अपना मामला प्रस्तुत करें.बार एंड बेंच के मुताबिक बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने आदेश में बताया-अगर इस मामले में गिरफ्तारी की जाती है तो 25,000 के पीआर बॉन्ड पर आवेदक तो तुरंत रिहा किया जाएगा. ये राहत 4 हफ्तों के लिए दी गई है.बॉम्बे हाईकोर्टजिस वीडियो को लेकर केस दर्ज हुआ है उसमें बुजुर्ग व्यक्ति ने दावा किया था कि उनकी पिटाई करने वालों ने उनसे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को कहा था. हालांकि पुलिस ने इस मामले में साम्प्रदायिक पहलू होने से इनकार किया है.FIR में आरोप लगाया गया है कि द वायर, राणा अयूब, मोहम्मद जुबैर, समा मोहम्मद, सबा नकवी, मसकूर उस्मानी, सलमान निजामी ने ‘’ट्विटर पर घटना की सत्यता को जांचे बिना घटना को साम्प्रदायिक रंग दे दिया.’’ADVERTISEMENTघटना पर पुलिस का बयानबुजुर्ग से जुड़ी घटना को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने 15 जून को अपने बयान में कहा, ''सोशल मीडिया पर बुजुर्ग के साथ मारपीट और अभद्रता के वायरल वीडियो के संबंध में जांच करने पर पाया गया कि पीड़ित अब्दुल समद दिनांक 05/06/21 को बुलंदशहर से बेहटा, लोनी बॉर्डर आया था, जहां से एक अन्य व्यक्ति के साथ मुख्य आरोपी परवेश गुज्जर के घर बंथला, लोनी गया था.''ADVERTISEMENTबयान में पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी परवेश गुज्जर की गिरफ्तारी हो चुकी है, 2 अन्य आरोपियों कल्लू और आदिल की भी गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने कहा कि बाकी आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी कर 'विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.'(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News