![गाजियाबाद वीडियो केस में पत्रकारों पर दर्ज FIR तुरंत रद्द हो: EGI](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-06%2Fddb9a376-b254-485a-93d3-a38a98c81d16%2Fthequint_2021_06_81f067f0_6157_478e_a122_a3fd09d86618_b__1_.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
गाजियाबाद वीडियो केस में पत्रकारों पर दर्ज FIR तुरंत रद्द हो: EGI
The Quint
Editors Guild of India: गाजियाबाद वीडियो केस में पत्रकारों पर दर्ज FIR तुरंत रद्द हो: EGI, Editors Guild of India Statement on FIR on Journalist uttar pradesh elderly Muslim man Ghaziabad case
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने द वायर और कई दूसरे पत्रकारों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस की दर्ज की गई एफआईआर की निंदा की है. जिन ट्वीट्स पर FIR दर्ज की गई है वो 5 जून को गाजियाबाद में एक बुजुर्ग मुस्लिम शख्स को पीटे जाने वाली घटना से जुड़े थे. वीडियो में दिख रहे शख्स ने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने उनकी जमकर पिटाई की है और 'जय श्री राम' नारा लगाने के लिए कहा.कई सारे मीडिया संस्थानों और पत्रकारों जिन पर पुलिस ने केस दर्ज भी नहीं किया है, उन्होंने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. लेकिन इसके बाद यूपी पुलिस ने इस कहानी का दूसरा पक्ष पेश करते हुए दावा किया कि हमले के पीछे वजह ये थी कि बुजुर्ग व्यक्ति ने किसी व्यक्ति को ताबीज बेचा था उसे लेकर विवाद शुरू हुआ. मीडिया संस्थानों और पत्रकारों ने ये भी रिपोर्ट किया था.'UP पुलिस की कार्रवाई को लेकर चिंतित'एडिटर गिल्ड ने बयान जारी कर कहा है कि 'वो सरकार की इस तरह की कार्रवाई को लेकर चिंतित हैं. इसके पहले भी यूपी पुलिस का पत्रकारों पर एफआइआर दर्ज करने का ट्रैक रिकॉर्ड खराब रहा है. पत्रकारों की ये जिम्मेदारी है कि वो सूत्रों के आधार पर रिपोर्टिंग करते हुए अपना काम करें. पुलिस की तरफ से इस तरह की कार्रवाई करना और इस काम को आपराधिक बताना बोलने की आजादी के खिलाफ है. ये संविधान के खिलाफ है.''तुरंत रद्द की जाए दर्ज की गई FIR'ये साफ है कि पुलिस ने मीडिया समूहों और पत्रकारों पर अपनी कार्रवाई के जरिए भेदभावपूर्ण रवैया दिखाया है. गिल्ड मांग करता है कि रिपोर्टिंग और असहमति को दबाने के लिए कानून का गलत इस्तेमाल ना किया जाए और पत्रकारों, मीडिया संस्थानों पर दर्ज की गई FIR को तुरंत रद्द किया जाए.एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडियाADVERTISEMENTउत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित लोनी में एक मुस्लिम बुज़ुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा था, इस वीडियो को लेकर ऐसा बताया गया कि इसमें बुज़ुर्ग को सिर्फ मुस्लिम होने की वजह से पीटा जा रहा था. खबरों के मुताबिक अब्दुल समद सैफी जो की वायरल वीडियो क्लिप में नजर आ रहे हां, उन्हें बेरहमी से पीटा गया और उनकी दाढ़ी को जबरदस्ती काट दिया गया.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News