
गाजियाबाद: लूट की कई वारदातों को अंजाम देने वाले 3 लुटेरे बदमाश गिरफ्तार, पहले भी तिहाड़ जेल में काट चुके हैं सजा
ABP News
गाजियाबाद पुलिस ने क्षेत्र में लूट की कई वारदातों को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों पर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस वारदात पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अपराधियों को पकड़ रही है. अब गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि तीनों लुटेरे शातिर अपराधी हैं जो पिछले काफी समये से क्षेत्र में लगातार लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लूटा हुआ सामान बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि तीनों शातिर अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं और अपराधियों पर कई मुकदमे पंजीकृत हैं.More Related News