गाजियाबाद में लापरवाही बरतने पर 21 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, एसएसपी का एक्शन
ABP News
गाजियाबाद में पुलिस कर्मियों द्वारा एफआईआर न लिखने पर सख्त कार्रवाई की गई है. यहां एसएसपी ने 21 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया.
गाजियाबाद: प्रदेश में 7 आईपीएस अफसरों के स्थानांतरण किये गए हैं. गाजियाबाद में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की गई है. प्रदेश में भी 7 आइपीएस का तबादला हुआ. वहीं, गाजियाबाद जनपद में 21 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर हुए. गाजियाबाद में ही एक पीड़ित की एफआईआर दर्ज नहीं होने पर लापरवाही बरतने के आरोप में मसूरी थाने में दो पुलिस कर्मी सस्पेंड, 6 को लाइन हाजिर किया गया है. प्रदेश में आईपीएस तबादलों की बात करें तो जसवीर सिंह पुलिस अधीक्षक जालौन से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, रवि कुमार पुलिस उपायुक्त लखनऊ से पुलिस अधीक्षक जालौन बनाए गए हैं. बोत्रे प्रमोद को अपर पुलिस अधीक्षक नगर से पुलिस अधीक्षक कासगंज बनाया गया. कमलेश कुमार दीक्षित को अभी सूचना गोरखपुर से पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बनाया गया. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर रामविलास त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना गोरखपुर बनाया गया. मनोज सोनकर पुलिस अधीक्षक कासगंज से सेनानायक पीएससी फतेहपुर भेजा गया. नरेंद्र कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से सेनानायक पीएससी आगरा भेजा गया.More Related News