
गाजियाबाद में बेड न मिलने से सड़क पर ऑक्सीजन ले रहे कोरोना मरीज, गुरुद्वारे पर जुटी भीड़
NDTV India
इंदिरापुरम गुरुद्वारे के गुरमीत सिंह प्रधान ने कहा कि कल रात से हम दो सौ लोगों को आक्सीजन दे चुके है. हम कहां कहां से लेकर सिलेंडर आ रहे हैं. सरकार की व्यवस्था फेल है जब तक मिलेगा तब तक कोशिश करते रहेंगे लोगों की जान बचाने की.
दिल्ली-एनसीआर के अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन का संकट किस कदर गंभीर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बेहाल कोरोना मरीजों को सड़क पर ही ऑक्सीजन देनी पड़ने की नौबत आ गई है. दिल्ली से महज 20 किमी दूर गाजियाबाद में बेड न मिलने से सड़क पर ही लोगों को ऑक्सीजन देकर जान बचाई जा रही है. कोविड बेड के लिए मरीजों के दर दर भटकने के बाद लोग मजबूर हैं.सड़क पर ऑक्सीजन का सिलेंडर रखा है और मरीज कार में हैं. एक बीमार महिला ऑक्सीजन का सिलेंडर लेकर फुटपाथ पर बैठी है.More Related News