
गाजियाबाद में गिरोहबंद अपराध करने वाले दंपति की करोड़ों की संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क
NDTV India
जाकिर और अजमेरी देवी की संपत्ति से यूपी सरकार के अधीन हो गई है. इसका विक्रय करना कानूनन अपराध की श्रेणी में आएगा. ये संपत्तियां लोनी के थाना ट्रोनिका सिटी के अंतर्गत कुर्क की गईं.
यूपी पुलिस ने गाजियाबाद (Ghaziabad Police) में गिरोहबंद अपराध करने वाले पति-पत्नी (Gangsters couple) की करोड़ों रुपये की संपत्ति शनिवार को कुर्क कर ली. ये संपत्तियां लोनी के थाना ट्रोनिका सिटी के अंतर्गत कुर्क की गईं.पुलिस ने घर के बाहर पहले डुगडुगी बजाई और फिर नोटिस चस्पाकर उनकी करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी.More Related News