
गाजियाबाद: मुस्लिम बुजुर्ग को अगवा कर पीटा, काट दी दाढ़ी, वीडियो हुआ वायरल
ABP News
पीड़ित अब्दुल समद ने सारा मामला पुलिस को बताया कि किस तरीके से उनके साथ यह हादसा हुआ. लोनी क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
गाजियाबाद: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में एक मुस्लिम बुजुर्ग पर हमला कर उन्हें पीटा गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. आरोप है कि ऑटो में अगवा कर उन्हें पीटा गया और फिर उनकी दाढ़ी भी काटी गई है. पीड़ित अब्दुल समद ने यह सारा मामला पुलिस को बताया कि किस तरीके से उनके साथ यह हादसा हुआ. इस मामले में बुजुर्ग अब्दुल समद की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि यह बुजुर्ग ताबीज बनाता था. एक युवक को इन्होंने ताबीज़ दिया था. बताया जा रहा है कि ताबीज़ के पहने के बाद उसकी पत्नी का मिसकैरेज हो गया. युवक को यही अंधविश्वास लगा कि ताबीज़ के कारण यह हादसा हुआ है. इसी को लेकर गुस्से में उसने अब्दुल समद की दाढ़ी काटी और पिटाई कर दी.More Related News