
गाजियाबाद मामलाः राहुल गांधी पर सीएम योगी के हमले के बाद सुरजेवाला का पलटवार, ट्वीट कर लगाए आरोप
ABP News
सीएम योगी द्वारा राहुल गांधी पर हमला किये जाने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार किया है. सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि क्या आपको शर्म नहीं आती जब आपकी नाक के नीचे श्रीराम मंदिर निर्माण के चढ़ावे में करोड़ों की हेराफेरी के तथ्य सामने आए पर कोई जांच नहीं हुई.
लखनऊ. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है. गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था. राहुल गांधी के ट्वीट पर सीएम योगी ने उन पर निशाना साधा था. वहीं, अब सुरजेवाला ने ट्वीट कर सीएम योगी पर पलटवार किया है. सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "आप सीएम के साथ सन्त भी कहलाते हैं. क्या आपको शर्म व आत्मग्लानि नहीं होती जब आपकी नाक के नीचे श्रीराम मंदिर निर्माण के चढ़ावे में करोड़ों की हेराफेरी के तथ्य सामने आए पर कोई जांच नही? जब मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास मनमानेपन-अपारदर्शिता का आरोप लगाते हैं और आप चुप हैं."More Related News