![गाजियाबाद: भड़काऊ वीडियो वायरल होने के मामले में ट्विटर इंडिया के MD को पुलिस ने भेजा नोटिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/04b1f8d557d4141912852a07f5445231_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
गाजियाबाद: भड़काऊ वीडियो वायरल होने के मामले में ट्विटर इंडिया के MD को पुलिस ने भेजा नोटिस
ABP News
गाजियाबाद में बुजुर्ग से मारपीट और अभ्रदता के केस में जिला पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीश माहेशवरी को नोटिस भेजा है.
लखनऊ: गाजियाबाद से सामने आए बुजुर्ग से मारपीट और अभ्रदता के केस में ट्विटर निशाना बनते दिख रहा है. दरअसल, गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीश माहेशवरी को नोटिस भेज दिया है. बताया जा रहा है कि गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर के जिम्मेदार अधिकारियों से जल्द पूछताछ की तैयारी कर ली है. गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि जब मामले की सूचना समय रहते दे दी गई तो इसके बावजूद वीडियो के वायरल होने से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने क्यों नहीं रोका.More Related News