
गाजियाबाद: बुजुर्ग पिटाई मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, एसपी बोले- कड़ी कार्रवाई करेंगे
ABP News
गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की पिटाई के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
गाजियाबाद. लोनी इलाके में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बुजुर्ग पर हमले में कथित रूप से शामिल दो और लोगों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि हमले में शामिल जिन पांच लोगों की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है. दोनों आरोपियों का नाम इंतजार और सद्दाम उर्फ बौना है.More Related News