
गाजियाबाद: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 14 युवतियों समेत 30 आरोपी गिरफ्तार
ABP News
पुलिस ने गाजियाबाद में फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 14 युवतियां भी शामिल हैं.
Fake Call Center busted in Ghaziabad: उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजियाबाद जिले में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस दौरान 30 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 14 युवतियां भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि फर्जी कॉल सेंटर में लोगों को बीमा पॉलिसियों पर लोन देने का लालच देकर उन्हें ठगा जाता था. पुलिस अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि ‘ऑपरेशन 420’ के तहत पुलिस के साइबर क्राइम सेल और कोतवाली पुलिस ने शनिवार को नोएडा से संचालित हो रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है.More Related News