
गाजियाबाद नगर निगम बैठक में 2021-22 वित्त वर्ष के लिए इतने करोड़ रुपये का हुआ बजट पास
ABP News
गाजियाबाद नगर निगम की हिंदी भवन में कई प्रस्ताव पास किए गए तो वहीं सदन में जमकर हंगामा होते हुए भी देखा गया. महापौर आशा शर्मा ने कहा कि दो अहम मुद्दों को लेकर हंगामा हुआ है जिसको लिख लिया गया है.
गाजियाबाद नगर निगम की हिंदी भवन में बीते दिन बोर्ड बैठक हुई जिसमें कई प्रस्ताव पास किए गए हैं. वहीं, इस बोर्ड बैठक में सुबह से ही गहमागहमी बनी हुई थी. हंगामे के पूरे आसार थे और सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला भी. वहीं दूसरी ओर हिंदी भवन में बोर्ड बैठक चल रही थी और बाहर बीएसपी पार्टी के कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क में बनने वाली पार्किंग के विरोध में भी नारे लगा रहे थे. बता दें, नगर निगम की बोर्ड बैठक में 2021-22 का प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ. 1157 करोड़ का बजट पास हुआ है जो विभिन्न कार्यों में लगाया जाएगा. कई पार्षदों ने इस बजट को लेकर सुझाव दिए कई पार्षदों ने अपनी आपत्ति भी जताई.More Related News