![गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर के साधु पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/931024d31407ef594f4a447450f18a94_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर के साधु पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
ABP News
गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के एक साधु पर जानलेवा हमला हुआ है. मंदिर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया गया है. साधु की हालत गंभीर है.
Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद जिले में स्थित डासना देवी मंदिर के एक साधु पर जानलेवा हमला हुआ है. अज्ञात हमलावर ने मंदिर में घुसकर साधु पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में साधु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साधु पर हमले की खबर के बाद हड़ंकप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमलावर फरारघायल साधु का नाम स्वामी नरेश आनंद सरस्वती बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हमलावर मंदिर की दीवार फांदकर उसमें दाखिल हुआ और हमलाकर कर फरार हो गया. हमले के वक़्त साधु मंदिर के गेस्ट हाउस के बरामदे में सो रहे थे.More Related News