
गाजियाबाद: कोविड-19 मरीजों को भर्ती नहीं करने पर निजी अस्पतालों पर सख्त हुआ प्रशासन
ABP News
गाजियाबाद में निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों को भर्ती ना किए जाने पर कड़ी चेतावनी दी गई है. प्रशासन ने अस्पतालों से कहा कि वे मरीजों के इलाज के खर्च की चिंता ना करें.
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद प्रशासन ने सोमवार को कोविड-19 मरीजों को भर्ती नहीं करने वाले निजी अस्पतालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. प्रशासन ने कहा कि कोरोना के किसी भी मरीज की मौत न हो यह सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू करें. "जिला प्रशासन भरेगा मरीज का बिल"जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने एक आधिकारिक वक्तव्य में अस्पतालों से कहा कि वे मरीजों के इलाज के खर्च की चिंता नहीं करें, यदि मरीज अस्पताल के बिल का भुगतान करने में असमर्थ होगा तो उसका भुगतान जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा.More Related News