गाजा पट्टी पर इजरायल का जबर्दस्त हमला, 42 की मौत, UN प्रमुख का संघर्ष खत्म करने की अपील
NDTV India
इजरायली सेना ने कहा कि पिछले सोमवार से इजरायल की ओर तटीय पट्टी से लगभग 3,000 रॉकेट दागे गए हैं - जो अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है. भीषण संघर्ष में सोमवार से अब तक गाजा में 197 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इजरायल में 10 लोगों की मौत हुई है.
रविवार को गाजा पट्टी में इजरायल (Israel) के हमलों में 42 फिलीस्तीनियों की मौत हो गई. लगभग एक हफ्ते में घातक झड़पों में मरने वालों की यह सबसे ज्यादा संख्या है. दोनों देशों के बीच बढ़ते संघर्ष और वैश्विक अलार्म के बीच, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अहम बैठक की लेकिन परिषद की बैठक, इजरायल के सहयोगी संयुक्त राज्य अमेरिका की वजह से देरी से शुरू हुई, जिसके परिणामस्वरूप बहुत कम कार्रवाई हो पाई.More Related News