गाजा के आधे इलाके पर इजरायल का कब्जा, IDF ने हमास के 'रॉकेट मैन' अबू जिना को किया ढेर
AajTak
Israel-Hamas War Latest Updates: गाजा पट्टी में हमास और इजरायल के बीच जंग अब निर्णायक मोड़ पर है. इजरायली सेना ने गाजा के आधे इलाके पर कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं हमास के 'रॉकेट मैन' कहे जाने वाले खतरनाक आतंकी मोहसिन अबू जिना को खत्म कर दिया है. हमास के 20 से अधिक बड़े कमांडर ढेर हो चुके हैं.
इजरायल और हमास के बीच पिछले एक महीने से जंग चल रही है. इजरायल का दावा है कि युद्ध अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. इस दौरान इजरायली सेना गाजा पट्टी के करीब आधे इलाके पर अब कब्जा जमा लिया है. जमीनी अभियान में हमास के गिने चुने ठिकाने नष्ट किये जा रहे हैं. हमास के 20 अधिक बड़े कमांडर और 1000 से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं. इसी कड़ी में इजरायली सेना ने आज हमास के 'रॉकेट मैन' कहे जाने वाले खतरनाक आतंकी मोहसिन अबू जिना को खत्म कर दिया है. अबू जिना हमास की रॉकेट फैक्ट्री का हेड था, जहां एक से बढ़कर एक अत्याधुनिक रणनीतिक हथियार और रॉकेट विकसित किए जाते थे.
इजरायल में 7 अक्टूबर को हुए हमास के आतंकी हमले अबू जिना की अहम भूमिका थी. उसके बनाए रॉकेट से हमास से इजरायल का सबसे ज्यादा नुकसान किया था. इससे पहले मंगलवार को इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने हमास की दीर अल-बलाह बटालियन के कमांडर वाएल असेफा को मार गिराया था. उसने सेंट्रल कैंप ब्रिगेड के कमांडरों के साथ इजरायल में हुए नरसंहार के दौरान हमास के आतंकवादियों को भेजने में मदद की थी. उसके बाद भी कई आतंकी वारदातों में शामिल था. उसे साल 1992-1998 के बीच इजरायल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से जेल की सजा मिली थी. इसके साथ ही आईडीएफ ने कई अहम कमांडरों को गाजा के सुरंगों में घेर रखा है.
गाजा पट्टी में ऐसे घुसी इजरायली फौज
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का दावा है कि आईडीएफ ने उत्तरी गाजा को अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि, दूसरी तरफ ये भी सूचना है कि हमास के आतंकवादियों ने अभी तक उत्तरी पूर्वी सरहद के करीब का इलाका छोड़ा नहीं है. गाजा पट्टी को बीच से दो हिस्सा करें तो उत्तरी इलाके में इजरायल और गाजा के बीच तीन गेट हैं. एक गेट उत्तरी पूर्वी इलाके में है और दो पूर्वी सरहद पर है. इजरायल ने तीनों गेट बंद कर दिए थे. इसके बाद तीन तरफ से गाजा पट्टी में इजरायली फौज घुसी थी. इसमें एक इलाका गाजा के उत्तर पूरब का था. दूसरा उत्तर पश्चिम की ओर बिल्कुल समुद्री किनारे से था. तीसरी एंट्री वादी गाजा के पास बिल्कुल बीच में पूर्वी सरहद के पास से की गई थी.
IDF को यहां मिल रही है कड़ी चुनौती