गाज़ा से नाराज़ इस्राइल ने सीज़फायर तोड़ते हुए कर दिया एयरस्ट्राइक, इमारतों पर बरसाए बम
NDTV India
Gaza–Israel conflict: इजरायल में सत्ता परिवर्तन के बाद एक बार फलीस्तीन के साथ तनातनी का सिलसिला तेज हो गया है. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार इजरायल ने बुधवार तड़के गाजा पर एयरस्ट्राइक किया. इजरायल का यह कदम फिलीस्तीन की तरफ से आग वाले गुब्बारे भेजने के बाद उठाया गया. पुलिस और सेना के अनुसार इन आग भरे गुब्बारों और एयरस्ट्राइक ने इजरायल और गाजा को एक बार फिर आमने-सामने ला दिया है.
Gaza–Israel conflict: इस्राइल में सत्ता परिवर्तन के बाद एक बार फिर फिलीस्तीन के साथ तनातनी का सिलसिला तेज हो गया है. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार इस्राइल ने बुधवार तड़के गाजा पर एयरस्ट्राइक किया. इस्राइल का यह कदम फिलीस्तीन की तरफ से आग वाले गुब्बारे भेजने के बाद उठाया गया. पुलिस और सेना के अनुसार इन आग भरे गुब्बारों और एयरस्ट्राइक ने इजरायल और गाज़ा को एक बार फिर आमने-सामने ला दिया है. इससे पहले 11 दिनों तक दोनों के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला था. जिसमें फिलिस्तीन के 260 और इजरायल के 13 लोगों की मौत हुई थी. 21 मई को युद्ध विराम पर सहमति बनी थी.More Related News