गांवों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी, टेस्टिंग और क्वारंटीन पर दिया जोर
ABP News
गांवों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है. नई गाइडलाइंस में टेस्टिंग और क्वारंटीन पर जोर दिया गया है.
नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. दूसरी लहर में वायरस ने शहरों के साथ-साथ ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों को भी अपनी चपेट में लिया है. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से गांवों और आदिवासी क्षेत्रों के लिए अलग गाइडलाइन जारी की है. सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से बचाव के लिए निगरानी, स्क्रीनिंग और आइसोलेशन पर जोर दिया है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक हर गांव में आशा कार्यकर्ताओं को जुकाम-बुखार की मॉनिटरिंग करनी होगी. इनके साथ हेल्थ सैनिटाइजेशन और न्यूट्रिशन कमेटी के लोग भी रहेंगे. जिन मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें ग्रामीण स्तर पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर देखेंगे.More Related News