गांधी जयंती पर दुबई के बुर्ज खलीफा में राष्ट्रपिता को नायाब तरीके से किया गया याद
Zee News
पूरे बुर्ज खलीफा को तिरंगे की तस्वीर से ढंक दिया गया था. इसमें गांधी जी की कई तस्वीरें और उनके चरखें को भी प्रदर्शित किया गया. साथ में गांधी जी के प्रार्थना की म्यूजिक भी बजाई गई.
दुबईः महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर यानी शनिवार को यूएई ने बेहद खास अंदाज में राष्ट्रपिता गांधी की जयंती मनाई. यूएई में रहने वाले भारतीय के लिए यह पल बेहद खास रहा. यूनाईटेड अरब अमीरात में बुर्ज खलीफा के बाहरी हिस्से पर महात्मा गांधी और भारतीय तिरंगा की तस्वीरें बनाई गई. ये तस्वीरें लाइट के जरिए बनाई गई थीं. पूरे बुर्ज खलीफा को तिरंगे की तस्वीर से ढंक दिया गया था. इसमें गांधी जी की कई तस्वीरें और उनके चरखें को भी प्रदर्शित किया गया. साथ में गांधी जी के प्रार्थना की म्यूजिक भी बजाई गई. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी अभी यूएई की यात्रा पर हैं. United Arab Emirates: Burj Khalifa in Dubai illuminates Mahatma Gandhi's image on the occasion of his birth anniversary | United Arab Emirates: Burj Khalifa illuminated with Mahatma Gandhi's image on the occasion of his birth anniversary
— ANI (@ANI) — ANI (@ANI)