गांधी जयंती पर आमने-सामने आई कांग्रेस-BJP; हिंदू महासभा ने गोडसे को लेकर कही ये बात
Zee News
गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही ग्वालियर में गांधी प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित करने चले गए.
ग्वालियरः देशभर में आज गांधी जयंती मनाई जा रही है. वहीं ग्वालियर जिले में फूलबाग स्थित गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के कार्यकर्ता पहुंच गए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' के नारे लगाना शुरू कर दिया. वहीं BJP ने कहा कि गांधीजी का समर्थन करने के लिए उन्हें किसी पार्टी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं.
'BJP की विचारधारा स्पष्ट नहीं' कांग्रेस IT सेल के जिला प्रमुख तरुण यादव का कहना है कि BJP के लोग देश में गोडसे की विचारधारा को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. लेकिन विदेशों में जाते ही उनकी तारीफ करने लग जाते हैं. उन्होंने कहा कि BJP को स्पष्ट करना चाहिए कि वह आखिर किस विचारधारा का समर्थन करने के लिए खड़े हैं. उन्होंने कहा कि गोडसे की विचारधारा का समर्थन करने वालों को गाधी पर श्रद्धांजलि करने का कोई अधिकार नहीं है.