गांधी के चंपारण में बापू का अपमान जारी, अब प्रतिमा को पहनाई गई शराब के रैपर की माला
AajTak
बिहार के चंपारण में महात्मा गांधी की प्रतिमा को अपमानित करने की ये दूसरी घटना है. पहले जहां उनकी प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया अब कुछ शराबियों ने उनकी प्रतिमा को शराब के रैपर से बनी माला पहना दी.
बिहार के चंपारण में बीते दिनों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा को तोड़ने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि मोतिहारी में उनके अपमान की एक और खबर सामने आ गई.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.