
गांजे से भरी कार ने पूजा में शामिल लोगों को कुचला
BBC
छत्तीसगढ़ के जशपुर ज़िले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारी में जुटे श्रद्धालुओं को तेज़ रफ़्तार कार ने कुचल दिया.
छत्तीसगढ़ के जशपुर ज़िले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारी में जुटे श्रद्धालुओं को तेज़ रफ़्तार कार ने कुचल दिया. इस घटना में 1 शख़्स की मौत और 15 से अधिक लोग घायल हो गए.
घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं.
इस घटना के बाद भीड़ ने कार में सवार दो लोगों को पकड़ा, जिन्हें बाद में पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में शामिल कार में गांजा लदा था.
अभियुक्तों ने कुछ ही दूरी पर जा कर कार में आग लगा दी. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि दोषियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है और जाँच के आदेश दिए गए हैं.
वीडियोः आलोक प्रकाश पुतुल, बीबीसी के लिए
More Related News