गांजा क्या वाकई दुनियाभर में खुलेआम बिकने लगेगा?-दुनिया जहान
BBC
कई देश अब गांजे के इस्तेमाल को मंज़ूरी दे रहे हैं. इस व्यापार में निवेश भी बढ़ रहा है. लेकिन क्या वैश्विक स्तर पर गांजा व्यापार अब क़ानूनी रूप ले सकता है.
दुनिया के कई देशों में अब गांजे के इस्तेमाल को क़ानूनी रूप दिया जा रहा है. इसी साल अमेरिकी कांग्रेस में गांजे को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने से जुड़ा एक अहम बिल पेश किया गया. मई 2021 को पेश किए गए मैरियुआना ऑपरच्यूनिटी रीइन्वेस्टमेंट एंड एक्सपंजमेंट ऐक्ट यानी मोर ऐक्ट के तहत संघीय स्तर पर गांजे के इस्तेमाल को अनुमति देने की बात की गई है. इस बिल को सबसे पहले दिसंबर 2020 में पेश किया गया था लेकिन ये सीनेट में पास नहीं हो सका था. हाल में मेक्सिको ने मनोरंजन के लिए गांजे के इस्तेमाल को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया. उरुग्वे ने 2013, कनाडा ने 2020 और दक्षिण अफ़्रीका की सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में इसके इस्तेमाल को मंज़ूरी दी. न्यूज़ीलैंड में इसे लेकर चर्चा जारी है, लेसोथो ने इसकी खेती को मंज़ूरी दी है और मोरक्को ने इसके मेडिकल इस्तेमाल को हां कह दिया है. गांजे के व्यापार को क़ानूनी बनाने का विरोध करने वाले इसके पीछे नशे की लत को बढ़ावा मिलने और मानसिक स्वास्थ्य पर असर, जैसी ठोस दलील देते हैं. लेकिन दुनिया जहान में इस हफ्ते हम केवल गांजे के व्यवसाय पर चर्चा कर रहे हैं.More Related News