
ग़ाज़ियाबाद में बुज़ुर्ग मुस्लिम पर हमले के संबंध में ट्विटर इंडिया ने 50 ट्वीट पर रोक लगाई
The Wire
ट्विटर द्वारा यह कार्रवाई यूपी पुलिस द्वारा कथित रूप से सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ चल रही जांच के मद्देनजर की गई है. ग़ाज़ियाबाद के लोनी में एक बुज़ुर्ग मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट, उनकी दाढ़ी काटने और उन्हें ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए मजबूर करने की घटना से संबंधित वीडियो/ख़बर ट्वीट करने को लेकर द वायर और ट्विटर के साथ कई पत्रकारों और नेताओं के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति के साथ कथित मारपीट के मामले में ट्विटर इंडिया ने 50 ट्वीट्स पर रोक लगा दी है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर अधिकारियों के अनुसार, अब्दुल समद सैफी के कथित हमले और उनकी दाढ़ी काटने वाले वीडियो से संबंधित ट्वीट्स तक पहुंच रोक दी गई है. ट्विटर द्वारा यह कार्रवाई यूपी पुलिस द्वारा कथित रूप से सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ चल रही जांच के मद्देनजर की गई है. ट्विटर ने एक बयान में कहा, ‘जैसा कि हमारे कंट्री विदहेल्ड पॉलिसी में बताया गया है, वैध कानूनी मांग के जवाब में या जब सामग्री स्थानीय कानून (कानूनों) का उल्लंघन करती पाई गई है, तो कुछ सामग्री तक पहुंच को रोकना आवश्यक हो सकता है. विदहोल्डिंग उस विशिष्ट क्षेत्राधिकार/देश तक सीमित है, जहां सामग्री को अवैध माना जाता है. हम खाताधारक को सीधे सूचित करते हैं, ताकि वे जान सकें कि हमें खाते से जुड़े ईमेल पते पर एक संदेश भेजकर खाते से संबंधित कानूनी आदेश प्राप्त हुआ है, यदि उपलब्ध हों.’More Related News