
ग़ज़नी में तालिबान: 'उनके आते ही मैंने राष्ट्रीय ध्वज उतार दिया, किताबें और टीवी छिपा दिए'
BBC
अफ़ग़ानिस्तान में ग़ज़नी पर तालिबान के कब्ज़े के दौरान क्या कुछ हुआ? शहर में मौजूद एक शख़्स ने सुनाई तालिबान के आने की कहानी.
"रात भर जारी रही भीषण लड़ाई के बाद, सुबह सवेरे जब यह ख़बर मिली कि तालिबान ने ग़ज़नी शहर पर क़ब्ज़ा कर लिया है, तो मैंने तुरंत अपने घर की छत से डिश एंटीना उतारा और इसके बाद घर में मौजूद बड़ा टीवी सेट, किताबें और और लैपटॉप छिपा दिए." ग़ज़नी के रहने वाले सलाहुद्दीन ने पिछले 24 घंटों में शहर में जो कुछ हुआ उसके बारे में बीबीसी से बात की है. तालिबान ने ग़ज़नी प्रांत की राजधानी ग़ज़नी पर नियंत्रण हासिल करने का दावा किया है, स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरी रात अफ़ग़ान सेना के साथ भीषण लड़ाई के बाद तालिबान लड़ाके गुरुवार सुबह शहर में दाख़िल हो चुके हैं. न्यूज़ एजेंसी एएफपी के अनुसार, अफ़ग़ान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ग़ज़नी पर तालिबान के क़ब्ज़े की पुष्टि करते हुए कहा है कि "दुश्मनों ने (शहर का) नियंत्रण हासिल कर लिया है." अफ़ग़ानिस्तान में सोशल मीडिया पर वायरल हुई कुछ तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शहर पर तालिबान का क़ब्ज़ा होने के बाद, ग़ज़नी के गवर्नर, पुलिस प्रमुख और अन्य अधिकारी गाड़ियों के एक क़ाफ़िले में ग़ज़नी से क़ाबुल की तरफ जा रहे हैं.More Related News