
गल्फ़ स्काईः कहानी उस जहाज़ की जो यूएई से लापता होकर ईरान में मिला
BBC
इस जहाज पर सवार चालक दल के सभी नाविक भारतीय नागरिक थे. उन्हें अग़वा करके ईरान ले जाया गया था.
जुलाई 2020 में ऑयल टैंकर गल्फ़ स्काई संयुक्त अरब अमीरात के क़रीब समंदर में ग़ायब हो गया था. उसके चालक दल की भी कोई ख़बर नहीं थी. कई दिन बाद ये ईरान में सामने आया. अब शक़ है कि ये 'घोस्ट शिप' की तरह काम कर रहा है और इसके ज़रिए ईरान प्रतिबंधों का उल्लंघन कर तेल निर्यात कर रहा है. पहली बार इसके चालकदल में शामिल आठ लोगों ने बीबीसी से बात की है. इनमें से कैप्टन को छोड़कर सभी ने अपना नाम न छापने की गुज़ारिश की है. संयुक्त अरब अमीरात के तट पर सांझ हो रही थी. कैप्टन जोगिंदर सिंह इंतज़ार कर रहे थे. उनका जहाज़ गल्फ़ स्काई लंगर डाले खड़ा था. इसके मौजूदा और पूर्व मालिक के बीच क़ानूनी लड़ाई चल रही थी.More Related News