
गला बंद सूट फिर लौट आए हैं फैशन में, आप भी इस डिजाइन में तैयार करवाइए ड्रेस और अपनाएं शाही रॉयल अंदाज
NDTV India
राजघरानों में राजा की पोशाक हो या फिर शादी में दूल्हे का जोधपुरी सूट, बंद गला हमेशा से ही रॉयल और क्लासी लुक के लिए पसंद किया जाता रहा है. अब तक बंद गले को सिर्फ लड़कों के जोधपुरी लुक से जोड़ा जाता रहा है लेकिन अब ये लड़कियों की खास पसंद बन गया है.
कई सारे फैशन आए और गए लेकिन बंद गले का फैशन बरसों से चला रहा है. राजघरानों में राजा की पोशाक हो या फिर शादी में दूल्हे का जोधपुरी सूट, बंद गला हमेशा से ही रॉयल और क्लासी लुक के लिए पसंद किया जाता रहा है. अब तक बंद गले को सिर्फ लड़कों के जोधपुरी लुक से जोड़ा जाता रहा है लेकिन अब ये लड़कियों की भी पसंद बनता जा रहा है. बंद गले का सूट हो या फिर ब्लाउज इन दिनों फैशन में सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. हाल ही में रक्षाबंधन के मौके पर सेलिब्रिटीज भी इसी लुक में नजर आए. बात करें तो रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाली सोहा अली खान ने बंद गले का ब्लू सूट पहने हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो वहीं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी प्लेन गोल्डन बंद गले का सूट कैरी की हुई नजर आईं. दोनों इस नए स्टाइल में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.More Related News