गला दबाया... जूते मारे, BJP नेता ने स्कूल संचालक से की मारपीट, Video आए सामने
AajTak
बीजेपी नेता पर पहले से युवती से रेप करने का केस दर्ज है. उसने जमीन में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अपने ही चचेरे भाई को जमकर पीटा. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बीजेपी नेता ने स्कूल संचालक से मारपीट की. घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें बीजेपी नेता अपने कुछ लोगों के साथ सड़क किनारे भरे गंदे पानी में स्कूल संचालक को पटक-पटक कर मार रहा है. उस पर जूते बरसा रहा है. मारपीट के दौरान स्कूल संचालक का गला भी दबाया गया जो वीडियो में नजर आ रहा है. बीच-बचाव कर रही महिला को भी धक्का दिया गया. पीड़ित ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया है.
दरअसल, मामला जिले के सरई थाना क्षेत्र का है. सरई में धनेश्वर प्रसाद गुप्ता का स्कूल है. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी सरई मंडल पूर्व अध्यक्ष कोमल चंद्र गुप्ता और उसके कुछ साथियों द्वारा मारपीट की गई. बीजेपी नेता और स्कूल संचालक के बीच जमीनी विवाद चल रहा है. इसी के चलते मारपीट की यह घटना हुई है. मारपीट किए जाने के वीडियो भी सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
जूते मारे, गला दबाया
वीडियो में नजर आ रहा है कि धनेश्वर को सड़क किनारे भरे गंदे पानी में पटक कर पीटा जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि तीन-चार लोग मिलकर धनेश्वर को पीट रहे हैं. सफेद रंग की बनियान पहने हुए बीजेपी नेता कोमल चंद्र हाथ में जूता लिए हुए हैं और धनेश्वर पर बरसा रहे हैं. कोमल के साथ जो लोग मौजूद हैं वह धनेश्वर को बेरहमी के साथ पीट रहे हैं. धनेश्वर का गला दबा रहे हैं. इस दौरान बीच-बचाव करने आई महिला से भी मारपीट की गई है.
देखें वीडियो...
चचेरे भाई हैं कोमल और धनेश्वर
काशी के ज्ञानवापी मामले में वाराणसी की निचली अदालत में चल रहे सभी 15 मुकदमों को हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की हिंदू पक्ष की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ के सामने हिंदू पक्ष के वकील ने कहा कि कुछ याचिकाएं जिला जज के सामने हैं तो कुछ सिविल जज के सामने, ऐसे में एक ही मामले पर अलग-अलग कोर्टों से अलग-अलग आदेश आ रहे हैं.
अमेरिका में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी और अन्य पर सरकारी ऊर्जा का ठेका हासिल करने के लिए 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वतखोरी की योजना बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार बताया है. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर और छह अन्य के खिलाफ आरोप लगाया है.