गलवान हिंसा के बाद पहली बार भारत आ सकते हैं चीनी विदेश मंत्री, 24 मार्च को हो सकती है मुलाकात
ABP News
गलवान में हिंसक झड़प के बाद और LAC पर तनाव के बीच चीन के विदेश मंत्री भारत आ सकते हैं. 24 मार्च को ये मुलाकात हो सकती है.
साल 2020 में गलवान में हिंसक झड़प के बाद और LAC पर तनाव के बीच पहली बार चीन के विदेश मंत्री भारत आ सकते हैं. 24 मार्च को उनका आ हो सकता है. बताया जा रहा है कि, चीन के विदेश मंत्री वांग यी, विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे. प्रस्तावित भारत दौरे को लेकर MEA और चीन की तरफ से औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है, हालांकि माना जा रहा है कि इस प्रस्तावित भारत दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
जानकारी के मुताबिक चीन की तरफ से द्विपक्षीय बातचीत को दोबारा शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है. माना जा रहा है कि ब्रिक्स यानी ब्राज़ील, रूस, भारत और दक्षिण अफ्रीका की बैठक, जो इस साल चीन में होगी, उसके लिए चीन प्रधानमंत्री मोदी की शिरकत भी चाहता है. साथ ही BRICS बैठक से पहले चीन सही माहौल के लिए द्विपक्षीय बातचीत की प्रक्रिया दोबारा शुरू करना चाहता है.