![गलवान में चीन को हुआ था कई गुना ज़्यादा नुक़सान, रिपोर्ट का दावा](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/39D1/production/_123110841_gettyimages-1236496700.jpg)
गलवान में चीन को हुआ था कई गुना ज़्यादा नुक़सान, रिपोर्ट का दावा
BBC
एक ऑस्ट्रेलियाई अख़बार ने दावा किया है कि गलवान में मरने वाले चीनी सैनिकों की संख्या, आधिकारिक आंकड़े से नौ गुना अधिक थी.
साल 2020 में भारत और चीन की सेना के बीच लद्दाख के गलवान में हुई हिंसक झड़प के बारे में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने उसमें अपने नुक़सान को कम बताया.
समाचार एजेंसियों पीटीआई और एएनआई के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के एक अख़बार 'द क्लैक्सन' ने अपनी एक खोजी रिपोर्ट में दावा किया है कि चीन की तरफ़ से चार सैनिकों की मौत का आंकड़ा बताया गया था लेकिन इससे 9 गुना ज़्यादा, कम-से-कम 38 पीएलए जवानों की मौत हुई थी.
रिपोर्ट में शोधकर्ताओं और चीन के ब्लॉगर्स के हवाले से ये ख़बर दी गई है. सुरक्षा कारणों की वजह से उनके नाम उजागर नहीं किए गए हैं.
रिपोर्ट में कई ''वीबो यूजर्स'' (चीन का माइक्रोब्लॉगिंग नेटवर्क) का हवाला दिया गया है और कहा गया है कि उस रात एक जूनियर सार्जेंट समेत कम से कम 38 पीएलए सैनिक डूब गए थे, वहीं जो आधिकारिक आंकड़े आए थे, उनमें 4 मौतों की बात कही गई थी और सिर्फ़ जूनियर सार्जेंट के ही डूबने का ज़िक्र किया गया था.