गलवान पर है भारत का ही झंडा- नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रियों का जवाब, राहुल गांधी से पूछा- चीन का समर्थन क्यों?
BBC
राहुल गांधी और कांग्रेस ने मंगलवार को उठाया पैंगोंग झील पर चीन की ओर से कथित तौर पर पुल बनाए जाने का मुद्दा.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान ने मंगलवार को कहा कि गलवान पर 'भारत का ही झंडा है.' विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने भी तस्वीर जारी करते हुए बताया है कि नए साल के मौके पर 'भारतीय सेना के जवानों ने गलवान घाटी में तिरंगा लहराया.'
धर्मेंद्र प्रधान ने एक सवाल भी किया है, " चीनी प्रोपेगेंडा का समर्थन राहुल गांधी किस मजबूरी में करते हैं."
प्रधान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट को रीट्वीट किया है.
एनएनआई ने अपने इस ट्वीट में तिरंगे झंडे के साथ भारतीय सैनिकों की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं और लिखा है, " नए साल पर गलवान घाटी में भारतीय सेना के जवान. " एनएनआई ने इन तस्वीरों का क्रेडिट 'सुरक्षा तंत्र के सूत्रों' को दिया है.