गलत Trousers पहनने पर School ने दी लड़की को सजा, भड़के पैरेंट्स ने खोल दिया मोर्चा
Zee News
स्कूलों की मनमानी के किस्से अक्सर सुनने में आते रहते हैं. ऐसे ही मामले को लेकर लंदन के एक स्कूल के बाहर प्रदर्शन हो रहा है. इस प्रदर्शन में पीड़ित लड़की के पिता सहित दूसरे बच्चे भी मौजूद हैं. सभी का एक सुर में कहना है कि स्कूल प्रशासन को मनमानी छोड़ते हुए माफी मांगनी चाहिए.
लंदन: ब्रिटेन में एक लड़की (British Girl) को स्कूल (School) से केवल इसलिए वापस भेज दिया गया, क्योंकि उसने गलत ट्राउजर (Trousers) पहन लिया था. इससे पहले उसे काफी देर तक बैंच पर बैठने की सजा दी गई. स्कूल प्रशासन की इस हरकत से बच्ची के पैरेंट्स बेहद नाराज हैं और उन्होंने स्कूल के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस प्रोटेस्ट में कई स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. लड़की के पिता का कहना है कि स्कूल की इस हरकत से उनकी बेटी अपमानित महसूस कर रही है.
‘मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन (London) के ब्रिस्टल स्थित Blaise High School ने बुधवार को एक छात्रा को स्कूल से वापस घर भेज दिया. स्कूल प्रशासन का कहना है कि छात्रा ने यूनिफार्म संबंधी नियमों का उल्लंघन किया, जिसकी वजह से कार्रवाई की गई. वहीं, लड़की के पिता ने स्कूल की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस तरह बच्चों को अपमानित करना पूरी तरह गलत है और स्कूल को माफी मांगनी चाहिए.