गलती से भी यूज मत कर लेना ये 10 पासवर्ड, सेकेंड्स में हो जाते हैं हैक, जानें बचने का तरीका
ABP News
अधिकतर लोग कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल करते है. हम आपको 10 ऐसे पासवर्ड की लिस्ट बता रहे हैं, जिन्हें हैक करना बेहद आसान है. साथ ही जानेंगे कि कैसे एक अच्छा पासवर्ड बनाया जाए.
ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) के बढ़ते मामलों के बीच हमें काफी सावधान रहने की जरूरत है. कमजोर पासवर्ड (Weak Password) का इस्तेमाल करना भी हमें भारी पड़ सकता है. बहुत से लोग हैं जो स्ट्रांग पासवर्ड याद न रख पाने की वजह से साधारण सा पासवर्ड सेट कर लेते हैं. इसके चलते हैकर्स के लिए आपके गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट समेत अन्य चीजों के पासवर्ड को हैक करना बेहद आसान हो जाता है.
आज हम आपको सबसे कमजोर 10 पासवर्ड की लिस्ट (10 Weakest password) बता रहे हैं. ये ऐसे पासवर्ड हैं जिनका इस्तेमाल बड़ी संख्या में यूजर्स करते हैं, हालांकि इन्हें हैक करना भी बेहद आसान है. इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि आप किस तरह अपने अकाउंट के लिए एक अच्छा पासवर्ड (How to make strong password) बना सकते हैं.