
गलती से पैसे किसी दूसरे के अकाउंट में हुए ट्रांसफर, तो जानिए कैसे मिलेंगे वापस
Zee News
कई बार ऐसा होता है कि हम गलती से किसी दूसरे के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं. ऐसे में जानिए आपको अपना पैसा वापस पाने के लिए क्या करना होगा.
नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता है कि हम जल्दबाजी में किसी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर रहे होते हैं और वह गलती से किसी और एक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं. लेकिन इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर आपने गलती से किसी और व्यक्ति के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं, तो सबसे पहले आपको आपको बैंक जाकर यह पता करना होगा कि किसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए हैं. इसके बाद जिस व्यक्ति के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उसके बैंक से जाकर संपर्क करें. यहं पर आपको यह जानकारी देने होगी कि आपसे गलती से पैसा ट्रांसफर हो गया है, तब आपको शायद आपका पैसा वापस मिल सकता है. RBI के नियमानुसार, अगर आपके खाते से बिना आपकी अनुमति के पैसा निकाल लिया गया है, तो आपको अपनी बैंक को तीन दिनों के भीतर इस बारे में सूचित करना होगा. इस प्रक्रिया को अपनाकर आप अपने पैसे वापस पा सकते हैं. आप बैंक की एक सामान्य सी प्रक्रिया को अपनाकर अपना पैसा वापस पा सकते हैं.आइए जानते हैं क्या है यह प्रक्रियाMore Related News