
'गलती से' पार्टी छोड़ने के तुरंत बाद 'वापसी' करने वाले तृणमूल विधायक ने आखिरकार थामा BJP का दामन
NDTV India
जितेंद्र तिवारी का भारतीय जनता पार्टी (BJP) में स्वागत करते हुए राज्य के पार्टी प्रमुख दिलीप घोष ने कहा, जितेंद्र तिवारी ने आज पार्टी बदली है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के लिए कड़ी मेहनत की. एक परिबोर्तन (चेंज/बदलाव) पहले ही बंगाल में हो गया है, अन्य भी होने वाले हैं. राजीव बनर्जी और प्रोबीर घोषाल (पूर्व TMC नेता) भी हमारे साथ हैं.
West Bengal Assembly Elections: इसे 'सियासी ड्रामा' ही कहा जाएगा... तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने पिछले साल दिसंबर में पार्टी छोड़ने के तुरंत बाद इसमें वापसी की थी. अब, ऐसे समय जब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव कुछ ही सप्ताह दूर हैं उन्होंने फिर तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी है. विधायक जितेंद्र तिवारी (Jitendra Tiwari)ने मंगलवार को बीजेपी (BJP) का दामन थाम दिया. पंडवेश्वर से विधायक तिवारी आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस का जाना पहचाना चेहरा थे. तिवारी का भारतीय जनता पार्टी (BJP) में स्वागत करते हुए राज्य के पार्टी प्रमुख दिलीप घोष ने कहा, 'जितेंद्र तिवारी ने आज पार्टी बदली है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के लिए कड़ी मेहनत की. एक परिबोर्तन (चेंज/बदलाव) पहले ही बंगाल में हो गया है, अन्य भी होने वाले हैं. राजीव बनर्जी और प्रोबीर घोषाल (पूर्व TMC नेता) भी हमारे साथ हैं. 'More Related News