गलती से पाकिस्तान पर दागी गई मिसाइल, आज संसद के दोनों सदनों में बयान देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
ABP News
Rajnath Singh on Indian Missile Incident: राजनाथ सिंह पहले राज्य सभा में 11 बजे बयान देंगे. इसके बाद वह लोकसभा में 12 बजे बोलेंगे. 9 मार्च को भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल पाकिस्तानी क्षेत्र में चली गई थी.
Rajnath Singh on Indian Missile Incident: पड़ोसी देश पाकिस्तान में गलती से फायर हुई मिसाइल की घटना पर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद के दोनों सदनों में बयान देंगे. राजनाथ सिंह पहले राज्य सभा में 11 बजे बयान देंगे. इसके बाद वह लोकसभा में 12 बजे बोलेंगे. 9 मार्च को एक ‘हाई-स्पीड प्रोजेक्टाइल’ पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गई थी और पंजाब प्रांत के खानेवाल जिले में मियां चन्नू के पास गिरी.
इससे पहले भारत सरकार ने शुक्रवार को कहा था कि दो दिन पहले गलती से एक मिसाइल चल गई थी, जो पाकिस्तान में गिरी और यह ‘‘खेदजनक’’ घटना नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण हुई थी. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और इसमें एक ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया है. उससे एक दिन पहले पाकिस्तान ने कहा था कि भारत से छोड़ी गई एक ‘हाई-स्पीड प्रोजेक्टाइल’ उसके हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गई और पंजाब प्रांत के खानेवाल जिले में मियां चन्नू के पास गिरी.