गर्लफ्रेंड से शर्त हार गए फुकरे एक्टर पुलकित सम्राट तो बनना पड़ा लड़की, 'पल्लो लटके' पर डांस Video हुआ वायरल
NDTV India
पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) का यह फनी वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है. पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने पल्लो लटके गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है.
'फुकरे (Fukrey)' स्टार पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) बड़े ही फनी मिजाज के हैं. 'सनम रे (Sanam Re)' और 'पागलपंती (Pagalpanti)' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के कारण वह काफी चर्चाओं में रहे हैं. हाल ही में पुलकित सम्राट ने सोशल मीडिया पर फनी वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह लड़की बनकर 'पल्लो लटके' गाने पर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में उनके लटके-झटके देख सभी हैरान है. पुलकित सम्राट ने बताया है कि यह वीडियो उन्होंने इसलिए शेयर किया है क्योंकि, वह अपनी गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) से शर्त हार गए थे. उन्होंने कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) को टैग करते हुए कहा है कि अब वह तैयार रहे.More Related News