गर्लफ्रेंड से मिलने स्विजरलैंड निकला था हैदराबाद का युवक, डेढ़ साल पाकिस्तानी जेल में रहने का बाद वापस वतन लौटा
ABP News
प्यार के चक्कर में प्रशांत वेंडम नाम का लड़का पाकिस्तान के फौजियों के हत्थे चढ़ गया और डेढ़ साल तक उसे जेल की हवा खानी पड़ी. जिसके बाद अब वो अपने वतन वापस लौट आया है.
हैदराबाद: प्यार के चक्कर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर पाकिस्तान की जेल जा पहुंचा था जो अब डेढ़ साल बाद रिहा होकर भारत वापस लौट आया है. दरअसल, प्यार के चक्कर में प्रशांत वेंडम नाम का ये लड़का पाकिस्तान के फौजियों के हत्थे चढ़ गया और जेल की हवा खानी पड़ी. बताया जा रहा है कि प्रशांत की सोशल मीडिया के जरिए स्विजरलैंड की रहने वाली एक स्वप्रिता नाम की लड़की से पहले बातचीत शुरू हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया. दोनें ने एक दूसरे से शादी करने का भी फैसला लिया. जिसके बाद प्रशांत स्वप्रिता से मिलने के लिए 11 अप्रैल 2017 को स्विजरलैंड के लिए निकल गया.More Related News